मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तेदार कर रहा था अश्लील वीडियो कॉल, अब ढूंढ़ रही पुलिस - bhopal news hindi

राजधानी की पुलिस भले ही महिला अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए कोई कसर नहीं बरत रही, लेकिन अब सबसे ज्यादा मामलों में महिला अपराधों में उनके परिचित ही आरोपी निकल रहे हैं. अब ऐसे महिला अपराधों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है.

Bhopal Crime News
भोपाल क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 9, 2023, 7:19 PM IST

भोपाल। राजधानी में एक महिला ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि, आरोपी जब फोन करता था तो अश्लील बातें करता. वीडियो कॉल करके गंदी हरकतें करके कर परेशान कर रहा था. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

फोन पर भेजता था अश्लील वीडियो:मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी चतुर्भुज सिंह ने बताया कि, महिला अपने परिवार के साथ रहती है. उसका एक रिश्तेदार पिछले कई दिनों से उसे परेशान करता था. वह उसे फोन पर अश्लील बातें करने के लिए दबाव बना रहा था. जब महिला ने उससे बात करने से मना कर दिया तो उसने महिला के फोन पर अश्लील वीडियो और फोटो भेजना शरू कर दिया.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस:थाना प्रभारी के मुताबिक जब महिला ने इस हरकत पर आपत्ति दर्ज कराई तो वह महिला को धमकी देने लगा. महिला का कहना है कि पहले रिश्तेदारी के नाते वह इस पूरे मामले में चुप रही, लेकिन जब आरोपी ज्यादा फायदा उठाने लगा तब उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details