भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा थाने के थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि खानूगांव निवासी 15 वर्षीय किशोर दसवीं में पढ़ता है. शनिवार देर रात वह ईदगाह हिल्स स्थित क्वींस अपार्टमेंट में रहने वाले दोस्त के पास पहुंचा था. दोस्त के साथ दोनों अपार्टमेंट के नीचे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी अंसारी ने दोनों से गालीगलौज की और विरोध करने पर मारपीट की.
Bhopal Crime News : छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DGP एमडब्ल्यू अंसारी के खिलाफ मारपीट की FIR - रिटायर्ड डीजीपी पर मारपीट का आरोप
राजधानी भोपाल में 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र और उसके दोस्त से मारपीट की घटना में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने ईदगाह हिल्स में रहने वाले छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी एमडब्ल्यू अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, अंसारी की शिकायत पर छात्रों के परिजन पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. (FIR against retired DGP) (Student Assault by retired DGP) (Retired DGP of Chhattisgarh Ansari)
रिटायर्ड डीजीपी एमडब्ल्यू अंसारी के खिलाफ मारपीट की FIR
दोनों ओर से शिकायत :वहीं, इस मामले में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी अंसारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि रात के समय लड़के यहां तेज तेज आवाज में बात कर रहे थे और बाइक से स्टंट करते हैं. जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो लड़कों के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने दोनों की और से शिकायत दर्ज कर ली है. (FIR against retired DGP) (Student Assault by retired DGP) (retired DGP of Chhattisgarh Ansari)