भोपाल। देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें पीएम किसान सम्मान, किसान फसल बीमा जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. अब किसानों को खाद के लिए अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा. खरीफ फसल की बोनी के लिए सरकार ने पिछले साल की तुलना में इस साल 3 गुना खाद का एडवांस कर लिया है. पिछले 5 सालों में 5 जून से पहले तक सरकार चार लाख मैट्रिक टन खाद का भंडारण कर रही थी. लेकिन इस साल 11 लाख मैट्रिक टन खाद का भंडारण किया है. चुनावी साल में सरकार किसानों का गुस्सा मोल नहीं लेना चाहती.
किसानों से नही लिया जा रहा अतिरिक्त ब्याज:सरकार ने किसानों को हर साल की तरह इस साल भी यही सुविधा दी है कि सोसायटी से किसान खाद उठाते हैं तो उन्हें कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा. इसके पीछे की वजह यह है कि यदि किसान खाद उठा लेते हैं तो सहकारी समितियों के गोदाम खाली हो जाएंगे और ये समितियां एडवांस में खाद भंडारण कर सकेगी.