भोपाल।लोगों के आत्महत्या करने की कई वजह होती है. कई बार बाहर से देखने में सब हालात ठीक दिखते हैं पर व्यक्ति के अंदर क्या चल रहा है, इस बारे में कई बार परिवार व सबसे करीबी व्यक्ति को भी नहीं पता चल पाता है. ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया है. भोपाल के गांधी नगर में रहने वाली एक महिला डेंटिस्ट ने मंगलवार दोपहर घर में खुदकुशी कर ली. महिला डॉक्टर के पति भी डॉक्टर हैं. उनका कहना है कि घर मे कोई ऐसा माहौल नहीं था. फिर भी उनकी पत्नी ने यह कदम क्यों उठाया, यह बात वह भी नहीं समझ पा रहे हैं.
घटना के समय बच्चे स्कूल में :भोपाल के गांधीनगर थाना प्रभारी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली डॉ.जूही कपूर सीठा डेंटिस्ट थीं. वह द्वारका धाम कॉलोनी में रहती थीं. उनकी शादी डॉ.ऋषि कपूर से हुई थी और वह भी डेंटिस्ट हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. एक की उम्र 10 साल, दूसरे की उम्र 6 साल है. घटना के समय उनके बच्चे स्कूल गए थे, जबकि पति भी काम से बाहर थे. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे डॉ.जूही ने पति को फोन लगाया और खुदकुशी कर ली. जब तक ऋषि घर पहुंचते उसके पहले उनकी मौत हो चुकी थी.