भोपाल।फेड बैंक पिपलानी में लूट का प्रयास करने पर असफल रहने वाले आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भोपाल में असफल होने के बाद झुंझुनू के सेट बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. यहां वे छुपकर रेकी कर रहे थे और 2 से 3 दिनों के अंदर वह लोग वहां पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे. इससे पहले भोपाल क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस को उनकी भनक लग गई थी. भोपाल पुलिस ने न केवल वहां होने वाली लूट को रोका बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार कर भोपाल भी ले आई है.
राजस्थान से बैंक लूट की तैयारी: भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए राजा पंडित से पूछताछ में आरोपियों के नाम और उनके घरों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों के घरों पर नजर रखना शुरू कर दिया था. लेकिन जब घटना के बाद आरोपी घर नहीं आए तो भोपाल क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली की वे भोपाल में वारदात को अंजाम देने के प्रयास के बाद दिल्ली पहुंचे है. भोपाल पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद पता चला कि आरोपी राजस्थान के झुंझुनू में है. यहीं पर सभी आरोपी किसी गोल्ड लोन देने वाली बैंक में वारदात को अंजाम देने वाले थे. सूचना मिलने के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान के झुंझुनू पहुंची और वहां स्थानीय होलिया बदलकर 3 दिनों तक इन लोगों के छुपे होने के ठिकाने के आसपास लगातार नजर बनाए रखी. इसके बाद पुलिस ने किराए के मकान पर रह रहे आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया.