मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News घर में अकेली पाकर महिला के साथ फूफा ससुर ने किया रेप, मां के साथ पहुंची थाने, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

भोपाल में महिला के साथ रिश्तेदार ने ही घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पति अपने काम पर तथा बच्चे कोचिंग चले गए थे. इसी दौरान महिला का फूफा ससुर घर पर आया. महिला को घर में अकेला पाकर फूफा ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला शोर न मचा सके. इसके लिए उसने उसका मुंह दबा दिया. ज्यादती करने के बाद महिला और उसके पति को जान से मार देने की धमकी देकर वह भाग गया. महिला ने दो दिन पहले अपनी मां को पूरी बात बताई. मंगलवार को थाने जाकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने रेप के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Fatherinlaw raped woman
घर में अकेली पाकर महिला के साथ फूफा ससुर ने किया रेप

By

Published : Dec 14, 2022, 6:04 PM IST

भोपाल।निशातपुरा थाने की उपनिरीक्षक उर्मिला ने बताया कि 30 वर्षीय महिला का पति ड्रायवर है. काम के सिलसिले में वह अक्सर घर से बाहर रहता है. महिला के दो बच्चे भी हैं. बीती 11 नवंबर को दोपहर के समय महिला घर में अकेली थी. पति काम पर तथा बच्चे कोचिंग गए थे. इसी दौरान महिला का फूफा ससुर मुनव्वर घर आया. चूंकि वह अक्सर ही आता-जाता रहता था. इसलिए महिला ने उसे अंदर आने को कह दिया. उसने पानी मांग तो महिला गिलास भरकर ले आई.

'शिवा' बन शाकिब ने युवती से किया दुष्कर्म, धर्म न बदलने पर पिटाई, धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत केस दर्ज

महिला के साथ पति को धमकाकर भगा दिया :महिला जब महिला वापस गिलास लेने आई तो इसी दौरान फूफा ससुर ने दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने शोर करने की कोशिश की तो उसने मुंह दबा दिया. ज्यादती करने के बाद वह महिला को जान से मारने की धमकी देकर चला गया. शाम को जब पति वापस आया तो महिला ने पूरी बात बताई. पति महिला को लेकर आरोपी के पास पहुंचा तो उसने दोनों को डरा-धमका कर भगा दिया. रिश्तेदारी में बदनामी के डर से महिला और उसका पति चुप रहे. पिछले दिनों महिला अपने मायके गई वहां पर उसने अपनी मां को पूरी बात बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details