मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रसिद्ध लेखक और इतिहासकार श्याम मुंशी का कोरोना से निधन - प्रसिद्ध शख्सियत श्याम मुंशी

मध्यप्रदेश के जाने-माने लेखक और इतिहासकार श्याम मुंशी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. वे कोरोना से संक्रमित होने के बाद राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे.

bhopal-famous-writer-and-historian-shyam-munshi-dies-from-corona
प्रसिद्ध लेखक और इतिहासकार श्याम मुंशी का कोरोना से निधन

By

Published : Apr 28, 2021, 8:24 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के संगीत और साहित्य से जुड़ी एक और प्रसिद्ध शख्सियत श्याम मुंशी का मंगलवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. वे कोरोना संक्रमित होने के बाद राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे. श्याम मुंशी प्रसिद्ध लेखक, इतिहासकार, समालोचक और ड्रामा आर्टिस्ट रहे.

कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम के निधन को पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया निजी क्षति

  • 'सिर्फ नक्शे कदम रह गए'

श्याम मुंशी ने 'सिर्फ नक्शे कदम रह गए' नामक किताब लिखी थी. 200 पेज की इस किताब का प्रकाशन 2017 में हुआ था. यह किताब हिंदी औऱ उर्दू दोनों भाषाओं में प्रकाशित हुई थी. श्याम मुंशी भोपाल तहजीब के नुमाइंदे थे. और उनकी शादी कथक नृत्यांगना लता मुंशी से हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details