भोपाल। नाम शेख सलीम हैं, सुन्नी मुसलमान हैं, शिव भक्त हैं. जुमे को बिना नागा पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं और पूरे सावन सोमवार का व्रत रखते हैं. इतने पर ही हैरतजदा हो गए होंगे आप. लेकिन शेख सलीम की एक शिनाख्त और हैं, सलीम सांपवाले भी हैं. एमपी के पहले राज्य शासन से अधिकृत सांप पकड़ने वाले. अब तक दो लाख चालीस हजार से ज्यादा सांप पकड़ कर जंगलों में छोड़ चुके हैं. चार बार कोबरा काट चुका है, लेकिन बाल बांका नहीं हुआ. कहते हैं जहरीले से जहरीला सांप भी मेरे आगे नर्वस हो जाता है. कैसे सांपवाले बनें सलीम, शिवभक्त बनने के पीछे की कहानी है क्या है, सोमवार का व्रत रखना क्यों शुरु किया, कितना मुश्किल है हर दिन जान जोखिम में डालने में वाला ये काम. जानिए उन्हीं की जुबानी...
मिलिए शिव भक्त सलीम से:सलीम के माथे पर चंदन का तिलक हाथों में बेलपत्र देखकर हैरान होना लाजिमी है. लेकिन ये उनकी निजी आस्था का सवाल है जो 1990 में उस वक्त से ही बन गई जब शेख सलीम ने सर्प दंश का इलाज शुरु किया था. यही राह आगे चलकर सांपवाले की पहचान के साथ सांप पकड़ने के काम में भी ले आई. सलीम बताते हैं ''1990 से सांप पकड़ना शुरु किया आज तो करीब 33 साल हो गए.'' शिव भक्त कैसे बन गए, इस सवाल के जवाब में सलीम कहते हैं ''सब उनकी ही कृपा है, भोले के साथ ही तो विराजते हैं नाग देवता, तो उनका भक्त बन गया. यहां मंदिर भी बनवाया और और सावन भर सोमवार का व्रत रखता हूं, पूजा करता हूं. नागपंचमी पर भी खास पूजा होती है, हमारे यहां भंडारा होता है. मेरे परिवार को भी शिवभक्त होने में कोई एतराज नहीं है. बाकी मैं ये मानता हूं पहले तो मैं इंसान हूं.''