भोपाल।राजधानी भोपाल में एक परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जब संयुक्त परिवार में रहने वाली एक 13 साल की बच्ची की खेलने के दौरान मौत हो गई. दरअसल, ये बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी. थोड़ी ही देर में उसे परिवार वालों के साथ कहीं किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर जाना था. परिवार के सभी लोग बाहर जाने की तैयारियों में लगे हुए थे. इसी बीच जब बच्चे घर के लोगों को नहीं दिखे तो जिस कमरे में वे खेल रहे थे वहां जाकर देखा तो होश उड़ गए. बच्ची लटकी हुई मिली.
डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया :बच्ची को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले फायदा कॉलोनी रहने वाले आचार्य परिवार की ये घटना है. रविवार देर शाम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार बाहर जाने वाला था. उसी समय आशीष आचार्य की बेटी 13 वर्षीय बेटी की मौत हो गई.