भोपाल।राजधानी में पारिवारिक प्रॉपर्टी के विवाद में अंजुम बी ने अपने बेटे सिद्दीक के साथ मिलकर पूर्व पति ताहिर खान को मौत के घाट उतार दिया. भोपाल के अशोका गार्डन में हुई इस वारदात में सीने में गोली लगने से ताहिर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसकी दूसरी पत्नी हुमा इस हमले में घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
Bhopal Crime: पूर्व पत्नी और बेटे ने मिलकर कर दी शख्स की हत्या, दूसरी पत्नी पर भी हमला, प्रॉपर्टी विवाद में खूनी खेल - भोपाल प्रॉपर्टी विवाद
भोपाल में पारिवारिक जायदाद के विवाद में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पूर्व पति की हत्या कर डाली. इससे पहले मां-बेटे ने शख्स की दूसरी पत्नी पर भी हमला किया. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दोनों के बीच जायदाद को लेकर विवाद था :अशोका गार्डन थाने के प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के 80 फीट रोड के पास रहने वाले ताहिर खान का तलाकशुदा पत्नी अंजुम से जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के मद्देनजर रविवार को अंजुम अपने बेटे सिद्दीक के साथ ताहिर के घर पहुंची. ताहिर उस वक्त बाथरूम में था. बातचीत के दौरान इन लोगों की ताहिर की तीसरी पत्नी हुमा से कहासुनी होने लगी. बहस बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई. शोर-शराबा सुनकर ताहिर बाथरूम से बाहर आ गया. झूमाझटकी के बीच सिद्दीक ने ताहिर पर फायरिंग कर दी. अफरा-तफरी के बीच अंजुम और सिद्दीक वहां से भाग निकले.
Bundelkhand Medical College से शराबखोरी का वीडियो वायरल, ड्यूटी के दौरान कर्मचारी पी रहा था शराब
कारतूस के साथ मिर्च पाउडर भी मिला :गोली ताहिर के सीने में लगी. मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे और हुमा को हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर ताहिर को मृत घोषित कर दिया. हुमा का उपचार जारी है. उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दबिश शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर पुलिस को मिर्च पाउडर के साथ कारतूस भी मिला है.