मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस ने शुरु किया भोपाल EYE कैंपेन, हर अपराध पर होगी कानून की नजर - bhopal news

शहर में चलाए जा रहे भोपाल आई(eye) अभियान के तहत डीआईजी ने टू व्हीलर और फोर व्हीलर शोरूम संचालकों से मीटिंग की. जिसमें सभी संचालकों से अभियान में शामिल होने की अपील की गई.

भोपाल पुलिस EYE कैंपेन

By

Published : Sep 19, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Sep 19, 2019, 9:43 AM IST

भोपाल। पुलिस ने राजधानी को अपराध मुक्त बनाने में शहर के व्यापारियों और दुकानदारों से सहयोग की अपील की है. जिसके तहत डीआईजी इरशाद वली ने बीते दिन टू-व्हीलर और फोर व्हीलर शोरूम संचालकों की बैठक ली. जिसमें पुलिस के भोपाल आई(eye) अभियान का हिस्सा बनने के लिए कहा गया. इसके अलावा शोरूम के सामने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

भोपाल EYE कैंपेन मीट

भोपाल आई अभियान

आई अभियान की पहल भोपाल पुलिस ने की है, ताकि शहर में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके. जिसके लिए पुलिस लगातार शहर के व्यापारियों, शोरूम संचालकों और दुकानदारों से मीटिंग कर रही है. जिसमें सभी सचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपनी शॉप के बाहर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. इसके अलावा दुकान के सामने पार्किंग व्यवस्था का भी ध्यान रखें.

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि भोपाल आई कैंपेन के तहत टू व्हीलर और फोर व्हीलर शोरूम संचालकों के साथ मीटिंग की गई है. जिसमें सभी संचालकों को शोरूम में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए. ये अभियान पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर चलाया जाएगा.

Last Updated : Sep 19, 2019, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details