भोपाल।कूनो नेशनल पार्क से फरार हुए चीते ओवान को वन्य विशेषज्ञों की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो में छोड़ दिया है. चीतों के बार-बार कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकलने और रिहायशी इलाकों के पास पहुंचने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने इसकी एक बड़ी वजह बताई है. विशेषज्ञों के मुताबिक ''देश में आमतौर पर वन्यजीव 65 फीसदी शिकार मवेशियों का ही करते हैं और यही वजह है कि शिकार के लालच में कई बार वे गांवों के आसपास पहुंच जाते हैं. चीते का रिहायशी इलाके के आसपास जाना भी सामान्य है.''
9 लोगों की टीम करती है निगरानी:रिहायशी इलाकों के पास पहुंचने के चलते चीता ओवान को ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो लाए जाने के बाद वन अमले ने राहत की सांस ली है. कूनो नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा इसे रूटीन प्रैक्टिस बताते हैं. उनके मुताबिक ''जंगल में छोड़े जाने के बाद अब चीते फ्री हैं, वे कहीं भी जा सकते हैं. हम उन पर कोई बंदिश नहीं लगा सकते. उन्हें सिर्फ इसलिए ट्रेंकुलाइन किया गया है, क्योंकि वे कूनों से सटे रिहायशी इलाकों के आसपास बार-बार पहुंच रहे थे. इस वजह से उन्हें या किसी और कोई कोई नुकसान न हो, इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया. सभी चीतों के गले में कॉलर आईडी है, इसलिए उनकी लाइव लोकेशन लगातार मिलती रहती है. एक चीते के पीछे 3-3 की शिफ्ट में वन अमला काम करता है. यह अमला हमेशा गाड़ी से इनकी निगरानी करता है. चीतों की रफ्तार आम जानवरों से ज्यादा होती है, इसलिए कई बार यह एक रात में ही 20 किलोमीटर दूर पहुंच जाते हैं.''