मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान Tauktae में लापता हुआ इंजीनियर, बेटे की वापसी की उम्मीद में परिवार

तौकते तूफान में एक जहाज मुंबई के पास अरब सागर में डूब गया था. जहाज से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान काफी लोगों के शव बरामद हो गए हैं, और तीन लोग लापता बताए जा रहे है, उन्हीं में एक नाम है, भोपाल के रहने वाले इंजीनियर सौरभ जैन का है, जो अभी भी लापता हैं.

cyclone Tauktae
चक्रवाती तुफान 'तौकते'

By

Published : May 28, 2021, 2:27 PM IST

भोपाल। चक्रवाती तूफान 'तौकते' ने 10 दिन पहले दस्तक दी थी, जिसमें एक जहाज 'बार्ज पी-305' मुंबई के पास अरब सागर में डूब गया था. जहाज का रेस्क्यू ऑपरेशन अब रोक दिया गया है. ऑपरेशन में काफी लोगों के शव बरामद हो गए हैं,और तीन लोग लापता बताए जा रहे है, उन्हीं में एक नाम है, भोपाल के रहने वाले इंजीनियर सौरभ जैन का है, जो इस हादसे के दौरान जहाज में मौजूद थे. भोपाल के शक्तिनगर में रहने वाले सौरभ के परिवार को जैसे ही हादसे की खबर मिली, तो सौरभ की पत्नी समेत पूरा परिवार मुंबई पहुंच गया. हालांकि, नौसेना ने यहां रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया है, लेकिन बेटे के जिंदा होने की आस में पूरा परिवार अभी भी मुंबई में डेरा डाले हुए है.

बेटे की वापसी की उम्मीद में परिवार
3 लोग अभी भी लापता
बता दें कि जहाज बार्ज पी-305 से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 89 शव बरामद हुए है,और 3 लोगों के लापता होने की खबर है. ऐसे में भोपाल के रहने वाले सोरभ जैन का भी अभी तक कोई सुराग नही लगा है, लेकिन बेटे के जिंदा होने की आस में पूरा जैन परिवार मुंबई में डेरा डाले हुए हैं. भोपाल में उनके निवास पर अभी सिर्फ सौरभ की नानी पुष्पा मोदी ही अकेली रह रही हैं. उन्होंने बताया कि जहाज डूबने की खबर लगते ही उनकी बेटी ने उन्हें सूचना दी थी,और घटना के अगले दिन ही उनके बेटी व दामाद मुंबई के लिये रवाना हो गए थे.


बेटे की वापसी की उम्मीद में परिवार

बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन चला तब तक उन्हें उम्मीद थी, लेकिन अब ऑपरेशन बंद होने के बाद 3 लोगों के लापता होने के बाद सामने आ रही है. पिछले 2 दिनों से उनकी अपनी बेटी और दामाद से किसी तरह की कोई बात नहीं हो पाई है. उधर, उनके पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि सौरभ की मम्मी से व्हाट्सएप पर कॉलोनी की कुछ महिलाओं से बात हुई है. पिछले 2 दिनों से अभी कोई बातचीत या खोज खबर नहीं मिली है. फिलहाल, परिवार को अभी भी बेटे की वापसी की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details