मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में उपभोक्ताओं को राहत, अब नहीं लगाना पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर, व्हाट्सएप व SMS पर मिलेगा बिजली बिल - मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

बिजली बिल अब व्हाट्सएप भी मध्यप्रदेश सरकार समय-समय पर जनता के लिए बड़े कदम उठा रही है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान कर सके. हाल ही में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जनता को बड़ी राहत दी है. दरअसल अब बिजली बिल से जुड़ी सारी जानकारी घर बैठे मिल सकेगी.अब बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा रीडिंग लेने के पश्चात बिल जनरेट होने के तुरंत बाद ही मोबाइल पर SMS के साथ व्हाट्सएप पर भी बिजली बिल प्राप्त होंगे. यह व्यवस्था भोपाल सहित 16 जिलों के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है.उपलब्ध

Electricity bill received on WhatsApp SMS
व्हाट्सएप व एसएमएस पर मिलेगा बिजली बिल

By

Published : Nov 24, 2022, 3:06 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा रीडिंग लेने के पश्चात बिल जनरेट होने के तुरंत बाद ही मोबाइल पर SMS के साथ व्हाट्सएप पर भी बिजली बिल प्राप्त होंगे. कंपनी द्वारा व्हाट्सएप पर बिजली बिल भेजने की सुविधा चालू माह से उपलब्ध करा दी गई है और अभी तक लगभग 6 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर बिजली बिल उपलब्ध कराए गए हैं.

बिजली बिल अब SMS, व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध: आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह व्यवस्था कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है. बिजली उपभोक्ताओं के लिए कंपनी द्वारा अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, उनके बिजली बिल ईमेल, SMS, नचंल एप, कंपनी पोर्टल के अलावा अब व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध हैं.

32 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, एक माह में 143 करोड़ की सब्सिडी

बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए संकल्पित:मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में आईटी के अनुप्रयोग लागू करने के साथ कई नवाचारों में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, जिससे कंपनी की कार्यक्षमता बढ़ने के साथ उपभोक्ताओं के संतोष में भी वृद्धि हुई है. कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए कृत-संकल्पित है और उपभोक्ताओं की सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details