मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'टॉर्च बंदकर वरना तोड़ दूंगी छाती', नशे में टल्ली युवती की भोपाल पुलिस को धमकी - भोपाल में युवती का हंगामा

''तुमने मेरे चेहरे पर टॉर्च मारी तो मैं तुम्हारा सीना तोड़ दूंगी.'' नशे में धुत युवती पुलिस को कुछ ऐसी ही धमकी देते हुई नजर आई. घटना भोपाल के शाहपुरा धाना क्षेत्र की है. युवती ने पुलिस अधिकारियों से बहस करते हुए कहा कि ''तुम मुझे नहीं जानते में CBI अधिकारी हूं.'' इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

bhopal high voltage drama video viral
भोपाल नशे में धुत युवती का वीडियो

By

Published : Jun 23, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 9:43 AM IST

भोपाल में युवती का हंगामा

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें युवती शराब के नशे में पुलिस के अधिकारियों से बहस करती हुई दिख रही है. साथ ही पुलिस को यह धमकी दे रही है कि अगर तुम लोगों ने मुझसे कोई बहस की तो मैं तुम लोगों को देख लूंगी और तुम लोग मुझे अभी जानते नहीं हो में सीबीआई की अधिकारी हूं. अधिकारियों ने शराब के नशे में होने के कारण युवती से ज्यादा बहस नहीं की और उसे उसके गंतव्य तक छोड़ दिया.

रात में सड़क पर अकेली घूम रही थी युवती: राजधानी में सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा का दौर बना हुआ है. शाहपुरा थाने के थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि ''कोहेफिजा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती रात के समय शाहपुरा थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती पार्क के आसपास अकेली टहलते हुए मिली. पुलिस ने जब उसे अकेला पाकर उससे उसके बारे में जानकारी लेना चाहिए कि वह कहां से आ रही है, कहां जा रही है और इस समय नशे की हालत में यहां पर क्यों घूम रही है. इस पर युवती पुलिस वालों पर भड़क गई.''

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मैं सीबीआई अधिकारी हूं:थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि ''युवती ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने मेरे चेहरे पर टॉर्च मारी तो मैं तुम्हारा सीना तोड़ दूंगी. तुम मुझे जानते नहीं हो मैं सीबीआई अधिकारी हूं.'' हालांकि उसके इस तरह के बर्ताव के बाद भी पुलिस कर्मियों ने उससे कुछ नहीं कहा और उसे ही समझाते हुए दिखाई दिए कि अच्छी बात है कि आप सीबीआई में हो परंतु आपको भी इस हालात में इस समय रोड पर नहीं घूमना चाहिए. उसके बाद पुलिस ने युवती को गौरवी सेंटर में पहुंचाया, उसके बाद उसका मेडिकल परीक्षा करवाया गया. मेडिकल परीक्षा के उपरांत जब उसकी स्थिति सामान्य हुई तो पुलिस ने उसे उसके घर कोहेफिजा तक छोड़ दिया.

Last Updated : Jun 23, 2023, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details