भोपाल।भोपाल क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे काफी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. तीनों आरोपी सीहोर जिले के रहने वाले हैं और वे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भोपाल में गांजे को बेचने के लिये आए थे. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह पहले चाउमीन बेचने का काम करते थे. उसी दौरान उन तीनों की दोस्ती हुई थी. घंधे में हुए घाटे की जल्दी भरपाई के लिए उन्होंने गांजे की तस्करी शुरू की. उन्होंने तस्करी करने लिए मोटरसाइकिल खरीदी और उसकी डिक्की में गांजा छुपाकर तस्करी करने लगे.
भोपाल क्राइम ब्रांच ने दबोचा :आरोपी सीहोर के श्यामपुरदोराहा से गांजा बेचने भोपाल आये थे परंतु वह माल ठिकाने लगा पाते, इससे पहले ही भोपाल क्राइम ब्रांच ने उन तीनों को पकड़ लिया. उनके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा 4 किलो 700 ग्राम व एक गाड़ी बरामद की है.आरोपी गांजा कहां से लाते थे, इस संबंध में पूछताछ जारी है. भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि तीन लड़के एक मोटरसाइकिल से होली फैमली स्कूल के पास रोड किनारे गांधीनगर में गांजा बेंचने के लिये खड़े हैं. जिन्हें पकड़ा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में गांजा मिल सकता. सूचना मिलते ही तत्काल अधिकारियो को अवगत करा स्टॉफ के साथ होली फैमली स्कूल गांधीनगर भोपाल पहुंचे, जहां तीन लड़के मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए.