भोपाल।एक कहावत है मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है. इस कहावत को सच कर दिखा रहे हैं दिव्यांग खिलाड़ी (Divyang Cricket Tournament in Bhopal). अगर ईश्वर आपसे कुछ छीन लेता है तो कुछ देता भी है, ऐसे में इन खिलाड़ी दिव्यांग खिलाड़ियों के अंदर खेल भावना की मिसाल देखते बनती है. दिव्यांग खिलाड़ियों के व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज रविवार को भोपाल के ओल्ड कैंपियन मैदान पर किया गया. इस टूर्नामेंट में देश भर से दिव्यांग खिलाड़ी आये हुए है.
खिलाड़ियों को फाइनेंशियल सपोर्ट की आस: टूर्नामेंट का पहला मैच एमपी और उड़ीसा की टीमों के बीच खेला गया, जिसे मध्य प्रदेश की टीम ने 9 विकेट से जीत (Madhya Pradesh beat Odisha) लिया, ईश्वरी प्रसाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मध्य प्रदेश टीम के कप्तान शैलेंद्र बताते हैं कि इस खेल के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं, क्योंकि इसमें बैलेंस बनाने के साथ ही संभलना पड़ता है. खिलाड़ी दीपक शर्मा कहते हैं कि अगर इस खेल में फाइनेंशियल सपोर्ट मिल जाए तो निश्चित ही खिलाड़ी और आगे आ सकते हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल खेला जाता है, ईश्वरी प्रसाद का कहना है कि भले ही यह दिव्यांग हैं लेकिन इनका जोश आज भी हर सामान्य खिलाड़ी की तरह है.