भोपाल।हबीबगंज थाना उप निरीक्षक सुनीता ने बताया कि भोपाल से हबीबगंज थाना क्षेत्र में शालीमार एनक्लेव में रहने वाली 29 साल की महिला तलाकशुदा है और उसका 8 साल का बच्चा भी है. तलाक के बाद उसकी दोस्ती उसके परिचित बसंत कुमार गुप्ता से हो गई. तलाक के बाद काफी समय से बसंत कुमार गुप्ता के साथ वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बसंत कुमार गुप्ता की आइस फैक्ट्री हैं. उन्होंने महिला को काफी समय पहले शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
Bhopal Crime News: तलाकशुदा महिला का शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, फैक्ट्री संचालक के खिलाफ FIR - फैक्ट्री संचालक के खिलाफ FIR
राजधानी भोपाल के अलीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 29 साल की महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह काफी समय से एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. काफी समय तक साथ रहने के बात भी व्यक्ति ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. कई बार बात करने के बाद भी जब उसने शादी से इनकार किया तब जाकर मजबूरी में महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Divorced woman physically abused) (Physically abused pretext marriage) (FIR against factory owner)
डॉक्टर व उसके बेटे ने हॉस्पिटल का मैनेजर बनाने का झांसा देकर किया नर्स का शारीरिक शोषण
लंबे समय तक दोनों साथ रहे :शारीरिक संबंध बनने के बाद दोनों लंबे समय तक साथ रहे. महिला ने जब पिछले दिनों गुप्ता से शादी करने की बात की तो पहले तो वह टालता रहा और उसके बाद दो दिन पहले शादी करने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई. महिला ने प्रताड़ित होकर बसंत कुमार गुप्ता की शिकायत थाने में कर दी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. (Divorced woman physically abused) (Physically abused pretext marriage) (FIR against factory owner)