भोपाल। गोविन्दपुरा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर महिला से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद उसे छोड़ दिया. बता दें कि महिला और युवक के बीच नजदीकी बढ़ गई थी, जिसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे थे. इसी दौरान शादी का वादा कर युवक ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर भाग गया. इस मामले में युवक के खिलाफ महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है.
लिव इन में महिला ने बच्ची को दिया जन्म: राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की शादी 3 साल पहले एक लड़के से हुई थी. शादी के 4 महीने बाद ही महिला पति को छोड़ अपने मायके आ गई. महिला और उसके पति के बीच विवाद होता था, जिसके बाद उसने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उससे तलाक ले लिया. इस दौरान महिला की दोस्ती उसके घर के सामने रहने वाले एक युवक अरुण कुमार से हुई. ये दोस्ती धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार में बदल गई. कुछ दिनों बाद ही अरुण ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया. इसके बाद महिला ने हां कहा और दोनों लिव इन में रहने लगे. इस दौरान अरुण ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. सब कुछ ठीक चल रहा था, इसी बीच महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. ये बच्ची अरुण की थी. बता दें कि महिला को उसके पहले पति से भी एक बच्चा था.