मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर वन बनाने की तैयारी शुरू, संभाग आयुक्त ने स्कूल प्राचार्यों के साथ की बैठक - Divisional Commissioner meeting with school principals

स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर साल होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए जिला प्रशासन की कवायदें जारी हैं. अब इसी कोशिश के तहत स्कूली छात्र भी जिले को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए सहयोग करेंगे.

meeting with school principals
स्कूल प्राचार्यों के साथ की बैठक

By

Published : Nov 17, 2020, 5:57 PM IST

भोपाल।स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर वन बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसको लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन ने सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में संकुल प्राचार्यों के साथ बैठक की. अब भोपाल जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने के लिए स्कूली छात्र भी हिस्सा लेंगे, जिसके लिए मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जिले के 20 से ज्यादा प्रचार्य जिला प्रसाशन की बैठक में शामिल हुए.

स्कूल प्राचार्यों के साथ की बैठक

स्कूली छात्र करेंगे लोगों को जागरूक

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान में भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए हर साल भोपाल वासी मेहनत करते हैं. इस साल भोपाल को नंबर वन बनाने में स्कूली छात्र भी योगदान दें, इसको लेकर जिले के संकुल प्राचार्यों के साथ बैठक की गई. इस दौरान स्कूलों के प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि वे छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और भोपाल को स्वच्छ बनाने की शुरुआत स्कूलों से करें. अब भोपाल को नंबर वन बनाने में स्कूली छात्र भी कदम से कदम मिलाएंगे और खुद स्वच्छता का पाठ पढ़ कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे.

संभाग आयुक्त ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

स्वच्छ भारत अभियान में इंदौर शहर पिछले चार बार से नंबर 1 बना हुआ है. इस साल भोपाल नंबर वन बने इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जारी हैं. वही मंगलवार को भोपाल संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें भोपाल जिले के 20 स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए. बैठक में प्राचार्यो को स्कूली छात्रों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के निर्देश दिए गए. इसके तहत अब स्कूलों के प्राचार्य बच्चों को कक्षाओं में स्वछता का पाठ पढ़ाएंगे. वही बच्चे भी अपने आसपास में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details