मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नजीराबाद पहुंचे जिला पंचायत सीईओ की सोशल मीडिया पर हुई तारीफ, जानें क्यों - सीईओ विकास मिश्रा

भोपाल जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा शनिवार को बैरसिया तहसील के नजीराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के समूह की महिलाओं से मुलाकात करते समय वे जमीन पर ही बैठकर उनसे चर्चा की.

Bhopal District Panchayat CEO arrives in Nazirabad Berasia
जमीम पर बैठे जिला पंचायत सीईओ

By

Published : Oct 31, 2020, 8:55 PM IST

भोपाल। जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा शनिवार को बैरसिया तहसील के नजीराबाद पहुंचे, जहां पर उन्होंने पंचायत भवन और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही NRLM (National Rural Livelihood Mission) के समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान समूह की महिलाएं जमीन पर बिछे फर्श पर बैठी थीं तो सीईओ भी फर्श पर बैठ गए और उनकी समस्याएं सुनी. सोशल मीडिया यूजर सीईओ के इस व्यवहार की काफी सराहना कर रहे हैं.

जमीन पर बैठे जिला पंचायत सीईओ

खेत पाठशाला का जायजा लेने पहुंचे थे

सीईओ विकास मिश्रा तीन नवंबर को नजीराबाद में होने वाली खेत पाठशाला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. नजीराबाद पहुंचने पर सीईओ ने नजीराबाद पंचायत भवन और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए, इसके साथ ही सीईओ ने NRLM के समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का भी प्रयास किया.

फर्श पर बैठ गए सीईओ

जिस समय सीईओ समूह की महिलाओं से मुलाकात करने पहुंचे उस समय समूह की महिलाएं जमीन पर बिछे फर्श पर बैठी हुई थीं, यह देख कर सीईओ ने टेबल कुर्सी पर बैठने की बजाए उनकी तरह फर्श पर बैठना पसंद किया और समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया, महिलाओं की समस्याएं सुनने के बाद सीईओ बैंक के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details