भोपाल।राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब शिशु वार्ड और महिला वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. दरसअल, शिशु वार्ड और महिला वार्ड में अक्सर बेड खाली न होने की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास पहुंच रही थी. इसके चलते यह निर्णय लिया गया है. अस्पताल प्रशासन का दावा है कि बेड बढ़ने से महिलाओं के साथ ही बच्चों को तत्काल भर्ती करने की समस्या खत्म हो जाएगी.
निर्देश जारी :भोपाल के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि किये जाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन ने सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा आरएमओ को संयुक्त रूप से निर्देश दिए हैं. इसमें कहा गया कि जिला चिकित्सालय के शिशु रोग वार्ड में बिस्तरों में वृद्धि की आवश्यकता है, जिससे वर्तमान में ठंड में आ रहे बीमार बच्चों को भर्ती कर इलाज दिया जा सके. इसी तरह एसएनसीयू, पीआईसीयू, शिशु रोग वार्ड में भर्ती बच्चों की माताओं को रात में रुकने में असुविधा होती है, जिसके लिए अतिरिक्त बिस्तरों की आवश्यकता है.