भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम बिगड़ने से स्कूल शिक्षा विभाग में नाराजगी है. जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने परीक्षा परिणाम बिगड़ने पर 40 शिक्षकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है. कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष 3 लाख छात्र फैल हुए हैं, जबकि 11 लाख 50 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
10वीं का परीक्षा परिणाम बिगड़ने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 40 टीचरों को दिया नोटिस, मांगा जवाब - नितिन सक्सेना
कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम बिगड़ने पर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने 40 शिक्षकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है. उन स्कूलों को नोटिस भेजा गया है, जिनका परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम हुआ है. पढ़िए पूरी खबर..
![10वीं का परीक्षा परिणाम बिगड़ने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 40 टीचरों को दिया नोटिस, मांगा जवाब bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8089505-thumbnail-3x2-img.jpg)
परीक्षा परिणाम में गिरावट आने से स्कूल शिक्षा विभाग ने इस पर चिंता जताई है और जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने 40 ऐसे शिक्षकों को नोटिस भेजा है, जिनके परीक्षा परिणाम बिगड़े हैं. नोटिस में यह पूछा गया है कि पिछले साल की तुलना में आपके स्कूल का रिजल्ट कम क्यों रहा. डीईओ का कहना है कि ऐसे नोटिस उन स्कूलों के प्राचार्यो को दिए गए हैं, जिनके यहां पिछले साल की तुलना में रिजल्ट 5 फीसदी या उससे ज्यादा नीचे आया है, इनमें वह स्कूल भी शामिल हैं, जिनका रिजल्ट पिछले साल 100 फीसदी था.
सुखी सेवनिया स्थित स्कूल का परीक्षा परिणाम पिछले साल 100 प्रतिशत था वहीं इस वर्ष साल 66.67 फीसदी रह गया है. गिरते परीक्षा परिणामों को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 40 शिक्षकों को नोटिस भेजा है, हालांकि अब देखना होगा कि शिक्षक इस पर क्या जवाब देते हैं, क्योंकि कक्षा 10वीं की कॉपियों का आंकलन करते समय भी शिक्षकों ने शिक्षा विभाग पर कई आरोप लगाए थे और कॉपियां चेक करने से मनाकर दिया था. शिक्षकों का कहना है कि उन्हें स्कूल के अलावा और भी कई कामों में ड्यूटी लगाई जाती है, जिससे शिक्षक स्कूल में ठीक से समय नहीं दे पाते. यही वजह है कि परीक्षा परिणामों में गिरावट आती है.