भोपाल। जिला न्यायालय में गुरुवार को दो बहनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. दरअसल दुष्कर्म की एक पीड़िता अपनी बहन के साथ न्यायलय में अपने केस की पेशी की तारीख पूछने के लिए पहुंची थी और न्यायलय में रीडर ने जब उससे कहा कि उसकी पेशी की तारीख उसे याद नहीं है रजिस्टर से देखकर बतानी पड़ेगी. आरोप है कि इस बात पर दोनों बहनें भड़क गईं तथा उन्होंने रीडर की कॉलर पकड़कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले में उनके बीच बचाव करने आई महिला आरक्षक को बहनों ने चांटा जड़ दिया तथा उसे जमीन पर गिरा दिया. एमपी नगर पुलिस ने रीडर की शिकायत पर बहनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
ये है पूरा मामला: एमपी नगर थाना के प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि राजेश कैथवास भोपाल के जिला अदालत में अपर सत्र न्यायधीश के कोर्ट रूम नंबर G 11 में स्मिता ठाकुर की कोर्ट में रीडर हैं. गुरुवार को रोजाना की तरह कोर्ट रूम में अपना काम कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान एक युवती अपनी बहन के साथ पहुंची. उसने कैथवास से अपने केस की पेशी की तारीख पूछी. इस पर कैथवास ने कहा कि केस की तारीख याद नहीं है रजिस्टर में देखकर ही बता पाउंगा. इस बात पर दोनों बहनें उन पर भड़क गईं. उन्होंने कैथवास की कॉलर पकड़ ली तथा गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.