भोपाल।मध्यप्रदेश में अहातों पर अंकुश है, दूसरी और ढाबे आदि पर अवैध शराब पिलाने और देर रात तक इनके खोले जाने की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थीं. इसी के चलते जिला प्रशासन ने अमूल्य गार्डन पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया. नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से यहां अवैध रूप से संचालित शेड और पक्के स्थान को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया.
ढाबे में शराब का अवैध विक्रय: भोपाल जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, ढाबे पर चल रही अवैध गतिविधियों के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. यह जमीन दिल्ली निवासी अम्या कुमार दत्ता की है. जिस पर अमूल्य गार्डन में विजय कुमार मिश्रा जमीन किराए पर लेकर रेस्टोरेंट कम ढाबा चला रहा था. इस ढाबे में शराब का अवैध विक्रय, शराब पिलाना और अन्य गतिविधियां संचालित हो रही थीं. जिसको लेकर जिला प्रशासन 3 बार से अधिक नोटिस यहां के संचालक को दे चुका था. बावजूद इसके गतिविधियां लगातार जारी थीं. जिस कारण शनिवार को नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला दल बल के साथ पहुंचा और यहां चल रहे अवैध अतिक्रमण और ढाबे आदि को जमींदोज कर दिया.