भोपाल।मानहानि मामले के बाद कोर्ट से लौटे दिग्विजय सिंह पत्रकारों से भी रूबरू हुए. अपनी फेवरेट जगह इंडियन कॉफी हाउस में दिग्विजय सिंह ने सभी को कॉफी पर बुलाया और उसके बाद हर सवालों का खुलकर जवाब दिया. अडाणी ग्रुप के शेयर गिरने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि, एक बात समझ जाइए कि कोविड के समय हर व्यक्ति की आमदनी कम हुई, लेकिन देश के कुछ उद्योगपतियों के मार्केट कैप तेजी से बढ़ा. इसका क्या कारण रहा, जब उद्योग बंद है, बाजार बंद है, तब उनका इतना मार्केट कैप कैसे बढ़ा, यह सोचने की बात है. दिग्विजय सिंह पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के साथ-साथ खुद भी सवाल पूछते जा रहे थे.
कहां है सुप्रीम कोर्ट का टॉस्क फोर्सः अब आप जानते हो जिस प्रकार से भाजपा के पास अनाप-शनाप पैसा आया है. वह अलग-अलग कंपनियां के माध्यम से आया है. इसमें जो भी शेयर मार्केट खेलते हैं, पंप एंड डंप बंप, मतलब पैसा लगाओ शेयर मार्केट बढ़ाओ और गिराओ, यह खेल होता है. 2014 के पहले भाजपा ने कहा था कि हम काला धन विदेशों से लाएंगे और सुप्रीम कोर्ट का टॉस्क फोर्स भी बना था. आज 9 साल हो गए उसके बारे में कोई चर्चा सुनी क्या आपने, कहां है वह टॉस्क फोर्स सुप्रीम कोर्ट का?