भोपाल।देश में महिला सुरक्षित मध्यप्रदेश का संदेश लेकर करीब 25500 किलोमीटर की यात्रा करने वाली आशा मालवीय के हौसले को अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी सलाम किया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आशा से मुलाकात की और उनकी इस यात्रा के बारे में जाना. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने क्षेत्र राजगढ़ की रहने वाली इस बेटी के हौसले की तारीफ करते हुए लिखा "हमारे लिए ये गौरव की बात है कि मेरे संसदीय राजगढ़ क्षेत्र की होनहार बेटी आशा मालवीय ने देश के अलग अलग राज्यों से होकर 25500 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर इतिहास रचा है. मैं आशा को इस यात्रा की सफलता पूर्वक पूर्ण करने की बधाई देता हूं व उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.''
हर संभव मदद का आश्वासन:इधर आशा भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से मिलने के बाद काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. आशा का कहना है कि ''दोनों ही नेताओं ने उनसे चर्चा कर उनके कार्य और उद्देश्य के बारे में जानकारी ली है. साथ ही हर संभव मदद करने की भी बात दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने कही है.'' आशा ने बताया कि ''उनकी इस यात्रा में सबसे ज्यादा सुखद पल वे था जब वह दिल्ली में साइकिल से यात्रा के दौरान आर्मी और सेना के लोगों से मिली थी. वहां भी लोगों ने उनसे यही सवाल किया था कि वह अकेली इतनी कम उम्र में कैसे इतना सफर कर लेती हैं. इस पर आशा का कहना था कि महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने का एक बीड़ा उठाया है, इसी संदेश को लेकर वह आगे बढ़ी हैं.''
मां से मिली प्रेरणा: आशा बताती हैं कि ''जब भी मैं थक जाती तो अपनी मां के संघर्ष को याद करते हुए फिर से नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ जाती हूं.'' आशा 26000 किलोमीटर की साइकिल चलाने के बाद भोपाल लौटी तो उनके चेहरे पर एक सुकून नजर आया. आशा ने बताया कि ''जब भी वो साइकिल चलाने के दौरान बहुत थक जाती हैं, मन में हार की भावना आती है तो उन्हें अपनी मां का ख्याल हमेशा आता है.'' राजगढ़ के छोटे से गांव में रहने वाली आशा की मां मजदूरी करती थीं और उन्होंने पाल पोसकर अपनी बेटी को इस मुकाम पर पहुंचा.