भोपाल। विकास प्राधिकरण के बजट में कई योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं. एक मंजिला और दो मंजिला नए मकान बनाकर बीडीए बेचेगा. कई प्लॉटों को भी बेचा जाएगा. मिसरोद के पास बगली भैरोपुर में 135 भूखंडों का डेवलपमेंट करने के बाद बीडीए विक्रय करेगा. साथ ही मुबारकपुर एयरोसिटी एक्सटेंशन प्रोजेक्ट को इस बजट में पास किया गया है. भोपाल विकास प्राधिकरण के पुराने पांच प्रोजेक्ट जो चल रहे हैं उन्हें भी इसी साल के अंत तक पूरा करने की बात कही गई है.
वादे पर खरा उतरने का वादा:बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी ने इस बजट पर प्रसन्नता जताई है. उनका कहना है कि, भोपाल विकास प्राधिकरण अपने वादों पर खरा उतर कर दिखाएगा. हम कुछ नए प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इससे जनता का विश्वास बीडीए की ओर बढ़ेगा. वर्तमान में हमारे जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उसमें 5 प्रोजेक्ट हैं. गोदरमऊ में राजा भोज आवासीय योजना, मिसरोद फेस 1, फेस टू में सरदार वल्लभभाई आवासीय योजना के साथ विद्यासागर फेस 2 भी इसमें शामिल है. इस साल इन सभी प्रोजेक्टों के साथ लक्ष्मी नारायण शर्मा एयरोसिटी को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.