भोपाल।नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी और उनके पति वरिष्ठ कांग्रेस नेता आसिफ जकी पर बीती रात संपत्ति विवाद के साथ ही वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में जानलेवा हमला किया गया. जैसे ही इसकी सूचना कांग्रेस नेताओं को लगी तो वे दोनों का हालचाल जानने के लिए चिरायु हॉस्पिटल पहुंचे. कांग्रेस नेताओं को हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
दोनों के सिर में गंभीर चोटें :पुलिस के अनुसार नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी के पड़ोस मे रहने वाले थाना श्यामला हिल्स में तैनात एएसआई महबूब खान के बेटे यासिर और तोहीद ने जानलेवा हमला किया. घर के बाहर वाहन खड़ा करने के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. इसके बाद दोनों युवकों ने बेसबॉल के बैट से हमला किया. इसमें आसिफ जकी के चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. उनकी पत्नी शाबिस्ता जकी के भी सिर में गहरी चोटें आई हैं. घटना की जानकारी लगते ही आसिफ जकी के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए और आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर दी.