भोपाल।राजधानीकी साइबर पुलिस (Bhopal Cyber Police) ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इन्वेस्टमेंट कराकर अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी. जिसकी शिकायत फरियादी सोनू सिंह ने की थी. जिसके बाद मामले में भोपाल साइबर पुलिस ने ये कार्रवाई की. भोपाल साइबर पुलिस के अनुसार इंदौर क्राइम ब्रांच के पास इस तरह की कुछ शिकायतें हैं. जिनको लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच भोपाल साइबर क्राइम से संपर्क में है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी एप से लोन और फिर परेशान करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
करोड़ों की धोखाधड़ी: राजधानी के साइबर क्राइम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि भोपाल साइबर क्राइम ने एक कंपनी के द्वारा इन्वेस्टमेंट कराकर अच्छा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सायबर क्राइम ने तेलंगाना के जम्मीकुंटा जिला करीमनगर से किया गिरफ्तार किया है. भोपाल के फरियादी को इन्वेस्ट करने पर अच्छा मुनाफा देने का लालच दे कर इन्वेस्टमेंट कराया गया था. फरियादी को शुरूआत में 21 प्रतिशत के मुनाफा का लालच व रेफल पर प्रतिशत में कमीशन दिया जाता था बाद में फरियादी को 10 माह में पैसा डबल करने का लालच दिया गया. अच्छा मुनाफा दिखाकर लोगों को इन्वेस्ट करने का झांसा दिया जाता था. आरोपी ने खाते से 1 साल के दौरान लगभग 875 लोगों के साथ लगभग 45 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की ये जानकारी खातों की जांच करने पर मिली.