भोपाल। मध्य प्रदेश में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम आदमी के साथ-साथ मध्य प्रदेश शासन के मंत्रियों के नाम से भी ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के साथ घटी है, जिसमें अपराधियों ने उनके फोटो का इस्तेमाल करते हुए लोगों से पैसों की मांग की है. कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम में की है और ट्विटर पर पोस्ट कर लोगों से उनके नाम पर पैसा न देने की अपील भी की है.
मंत्री के नाम से मांगे पैसे: मध्य प्रदेश शासन के नवीन नव करणी ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने अपने साथ साइबर अपराध घटित होने की शिकायत दर्ज कराई है. मंत्री द्वारा साइबर क्राइम को शिकायत दर्ज कराई है कि कोई उनके नाम से और उनकी फोटो का इस्तेमाल करके लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांग रहा है. इस बात की जानकारी जैसे ही मंत्री को मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी लिखित शिकायत साइबर अपराध में दर्ज कराई है और इसके साथ ही सोशल प्लेटफॉर्म पर भी इस घटना की जानकारी लोगों को दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के किसी भी मैसेज पर ध्यान ना दें और ना ही किसी के मांगे जाने पर कोई राशि किसी व्यक्ति को किसी भी माध्यम से ट्रांसफर करें.