भोपाल।मध्यप्रदेश सायबर पुलिस ने दिल्ली के जिस ठग को गिरफ्तार किया है, वह बाकायदा विज्ञापन देकर ठगी को अंजाम देता था. सायबर पुलिस के अनुसार अनिल कुमार माहेश्वरी नामक यह ठग दिल्ली के राहिणी इलाके में प्रापॅर्टी डीलिंग का काम करता है. यही काम करते-करते इसे लोन दिलाने की ठगी का आइडिया आया. उसने वाट्सएप पर बल्क मैसेजिंग प्लान खरीदा और फिर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने का ऑफर वाले मैसेज भेजने शुरू किए.
अखबारों में भी दिए विज्ञापन :ये ठग अखबारों में भी लोन दिलाने के मैसेज प्रकाशित करवाता था. धीरे-धीरे इससे महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे कारोबारी उससे संपर्क करने लगे. हाल ही में इसके खिलाफ भोपाल के यशपाल दत्ता नामक शख्स ने शिकायत की तो यह पकड़ा गया. दत्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे 2 फीसदी ब्याज पर लोन दिलाने का ऑफर मिला था. इसमें सब्सिडी का भी लालच देता था. इसके बाद सिक्योरिटी डिपोजिट, प्रोसेसिंग फीस और लेट फीस समेत अन्य चार्जेस मिलाकर करीब 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई. आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420, 66डी आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.