मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी सिम बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार - फर्जी सिम बनाने वाले

भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी सिम बनाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाली फर्जी सिम बनाकर बेचते थे.

Cyber crime police arrested seven accused for fake sim
साइबर पुलिस ने किया फर्जी सिम बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Aug 27, 2020, 12:40 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाली फर्जी सिम मुहैया कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

दरअसल, भोपाल साइबर सेल पुलिस को कुछ दिन पहले आवेदन मिला था कि एक व्यक्ति के साथ 80 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ है. जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी. पुलिस ने ग्वालियर और अन्य जगहों से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी निजी कंपनियों में सिम बेचने का काम करते थे, जिसके चलते फर्जी सिम लेकर आते थे. वे किसी ऐप के माध्यम से फर्जी आईडेंटिटी बनाते थे और उस आईडेंटिटी के माध्यम से सिम खरीदते थे. इनके पास से पुलिस ने फर्जी आईडेंटिटी की लगभग 600 सिम बरामद की हैं. आरोपी सिम बनाकर ठगों को देते थे और वे केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों को ग्वालियर और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details