भोपाल।सायबर फ्रॉड करने वाले इतने शातिर होते जा रहे हैं कि पुलिस भी हैरान हो जाती है. ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया है. यहां मिनाल कॉलोनी में रहने वाले बीएचईएल के एक रिटायर्ड इंजीनियर को नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने लगभग 1.50 करोड़ से ज्यादा की ठगी की. मामले का खुलासा तब हुआ, जब ठगी का शिकार पीड़ित नौकरी ज्वाइन करने के लिए नेस्ले प्राइवेट इंडिया कंपनी में पहुंचा. तब मालूम पड़ा कि उनको दिया गया अपाइंटमेंट लेटर फर्जी है. इसके बाद उन्होंने वहीं इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल के गरपा थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहां से केस डायरी आने के बाद भोपाल के अयोध्या नगर पुलिस ने तीन जालसाजों पर केस दर्ज किया है.
विभिन्न साइट पर दिया बायोडाटा :अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि अभिजीत सिन्हा परिवार के साथ मिनाल रेजीडेंसी में रहते हैं. वह भोपाल बीएचईएल के रिटायर्ड इंजीनियर हैं और उनकी पत्नी एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. रिटायर्ड होने के बाद अभिजीत अपने लिये जॉब खोज रहे थे. इसके लिए उन्होंने अलग-अलग साइट पर बायोडाटा डाल रखा था. अक्टूबर 2022 में उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया और उसने कहा कि उन्होंने उनका बायोडाटा देखा है और उनकी जॉब नेस्ले प्राइवेट इंडिया कंपनी में लग सकती है.