भोपाल।लोन ऐप के माध्यम से लोन देकर दोगुने से भी ज्यादा ब्याज लेने एवं ब्लैक मेल कर प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध 07 राज्यों मे साइबर क्राइम भोपाल की कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने (Instant loan App) लोन एप पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम अमित कुमार के द्वारा निर्देशों एवं उनके नेतृत्व में सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने इंस्टेंट फर्जी लोन App के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपियों को देश के अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में लगभग 200 करोड़ रुपये का Crypto currency व Bank transaction के तार चाइना, सिंगापुर, फिल्लीपींस, दुबई से जुड़ा पाया गया.
ऐसे करते थे फ्रॉड: सायबर अपराध उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम भोपाल को लगातार इंस्टेंट लोन ऐप की शिकायते प्राप्त हो रही थी, जिसमे फरियादियों को whatsapp पर कॉल एवं मैसेज के माध्यम से मोबाइल डाटा का उपयोग करके ब्लैकमेल कर लोन रिपेमेंट के नाम पर पैसे वसूले जा रहे थे. फरियादी के सम्पूर्ण कांटैक्ट लिस्ट के व्यक्तियों को व्हाट्सऐप पर कॉल एवं मैसेज के माध्यम से लगातार परेशान किया जा रहा था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. अमित कुमार ने बताया कि सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा प्राप्त अपराधों की विवेचना मे पाया गया की उक्त फर्जी लोन App google play store पर उपलब्ध है जंहा से आम जनता उनको आसानी से डाउनलोड कर लेते हैं. सायबर क्राइम की टीम के ने App को Google play store से तुरंत हटवाया जिनमें से 10 से भी ज्यादा फर्जी लोन App को ब्लॉक कराया गया. (bhopal cyber crime branch)