भोपाल।जालसाज ने पहले फरियादी से थोड़ा निवेश कराने के बाद मूल धन के साथ निवेश पर लाभ लौटाकर भरोसा जीत लिया. उसके बाद उसने अधिक धनराशि निवेश कराई तथा पैसे लेकर चार्टेड एकाउंटेंट से बात करना ही बंद कर दिया. इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत सायबर सेल में की गई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
टेलीग्राम ग्रुप से ठगी :भोपाल सायबर क्राइम के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कोहेफिजा के सपना अपटमेंट में रहने वाले हारुन खान पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले 16 जून को उनके व्हाट्सएप पर संपर्क करने के बाद युवक ने कहा कि अगर वह इंस्ट्राग्राम पर लाइक व पोस्ट करते हैं तो उन्हें प्रति लाइन व पोस्ट के 60 रुपए दिए जाएंगे. वहीं उनके टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर निवेश करते हैं तो उन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा. इसके बाद हारून जालसाज के बाए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गए.