भोपाल।राजधानी में रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर IRCTC में जॉब का विज्ञापन देखा. उसने विज्ञापन को लाइक किया तो एक युवक ने संपर्क कर उसे जॉब दिलाने के संबंध में बात की और उसे अपने झांसे में ले लिया. इसके बाद युवक से सिक्योरिटी राशि के नाम पर पैसे मांगने लगा. उसने युवक को IRCTC में कलर्क की पोस्ट पर जॉब दिलाने का वादा कर 65 हजार रुपये लेकर फर्जी अपाइंटमेंट लेटर भेज दिया. जब युवक लेटर लेकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा तो पता चला कि ये फर्जी है.
65 हजार रुपये ठगे :फ्रॉड होने की आशंका पर सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत की गई. इसके बाद युवक की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से की गई है. साइबर क्राइम उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि पिछले साल सितंबर 2022 में साइबर क्राइम भोपाल को दीपक सिंह ठाकुर ने सायबर क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी. इसमें बताया गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा IRCTC में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल रुपये 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इस मामले में अज्ञात मोबाइल नंबर व बैंक खाता के उपयोगकर्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की गई.