भोपाल।हत्या की आरोपी महिला की तलाश में पुलिस काफी समय से लगी हुई थी. आरोपी महिला के पास से हत्या में उपयोग की गई पिस्टल और छुरी बरामद कर ली गई है. न्यायालय में पेश कर उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है. अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मयूर विहार कॉलोनी में रहने वाले ताहिर अली प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. भोपाल के ही पुराने शहर में रहने वाली उनकी तीसरी पत्नी अंजुम, जिसे उन्होंने तलाक दे दिया था. उसके साथ उनका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था.
बेटा पहले गिरफ्तार हो चुका है :पिछले रविवार को अंजुम अपने बेटों और अन्य को लेकर ताहिर के घर पहुंची थी, जहां उसका ताहिर की वर्तमान पत्नी हुमा से विवाद हो गया. इस दौरान ताहिर ने अंजुम को समझाने का प्रयास किया तो उसके साथ पहुंचे युवक ने ताहिर को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान ताहिर की मौत हो गई थी. शुक्रवार देर शाम अंजुम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया. इससे पहले उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था.