मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: युवती ने मिलने से किया इनकार, युवक ने दी वीडियो वायरल करने की धमकी - youth threatened to make video viral

अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म और लगातार शारीरिक शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. युवक ने दुष्कर्म के दौरान युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था और उसी के जरिए लगातार वह युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था और युवती के मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था.

Bhopal Crime News
युवती ने युवक पर कराया केस

By

Published : May 23, 2023, 6:46 PM IST

भोपाल।राजधानी में महिलाओं को लेकर हो रहे अपराधों में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है. इस कड़ी में अयोध्या नगर में रहने वाली एक युवती से स्कूल में पढ़ाई करने वाले सीनियर ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अब उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इस मामले से तंग आकर युवती ने थाने में शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 साल की छात्रा जोकि बैतूल जिले की रहने वाली है. दो साल पहले तक वह अयोध्या नगर इलाके में रहती थी और एक कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान छात्रा के स्कूल के समय के एक सीनियर छात्र शेखर सोनी जो कि खुद भी बैतूल का ही रहने वाला था उससे छात्रा की पढ़ने के दौरान दोस्ती हो गई थी, जो प्यार में बदल गई थी और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. इसी के चलते अक्सर युवक छात्रा से मिलने भोपाल आया करता था.

अगस्त 2021 में युवक अयोध्या नगर में छात्रा के घर पहुंचा, वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के साथ ही युवक ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो भी अपने मोबाइल में ले लिये. उसके बाद से उसने लगातार उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. इस दौरान पिछले दिनों जब छात्रा ने उससे शारिरिक संबंध बनाने से मना कर दिया तो युवक ने युवती को उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उससे पैसे मांगने लगा. इसके बाद छात्रा ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शरू कर दी है.

  1. Indore Crime News: मार्निग वॉक पर गई महिला पर बदमाशों ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
  2. Indore Rape Case : मूकबधिर बच्ची से रेप के मामले में संदिग्धों के DNA सैंपल लैब भेजेगी पुलिस
  3. लव नहीं, अरेंज मैरिज करता तो खुलती कुबेर की तिजौरी.. महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर दर्ज कराया दहेज एक्ट का केस

आरोपी की तलाश की शुरूः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि युवती की ओर से पुलिस में युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details