भोपाल। राजधानी की रहने वाली एक महिला जो कई सालों से अपने पति से अलग अपने बच्चों के साथ रह रही है. साल 2010 में वह एक युवक के संपर्क में आ गई और युवक ने खुद को कुंआरा बताते हुए उसके साथ एक फर्जी निकाहनामा तैयार किया और महिला के साथ रहने लगा. इस दौरान वह लगातार महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. इतने सालों के बाद महिला को पता चला कि जिसके साथ वह रह रही है वह तो पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. इसके बाद महिला के बार-बार मनाने के बाद भी जब उसने शादी नहीं की, तो महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
2010 में युवक के संपर्क में आई थी महिलाः जानकारी के अनुसार पुराने शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 40 साल की महिला ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत में कहा कि कई साल पहले उसका अपने पति से तलाक हो चुका है. इसके बाद वह अपने बच्चों के साथ अकेले रहने लगी. उसने बताया कि साल 2010 में वह एक युवक के संपर्क में आई थी. चूंकि महिला का तलाक हो चुका था और उसके बच्चे भी उस समय छोटे थे. इसके चलते युवक से उसकी नजदीकियां बढ़ गई. युवक पेट्रोल पंप का संचालन करता है और कुछ दिनों बाद ही युवक ने शादी का झांसा दिया और महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया.