भोपाल। राजधानी में कोलार इलाके में अपने भाई के घर रहने आई युवती की पहचान साथ में काम कर रहे युवक से हो गई. दोनों के एक ही समाज के होने के कारण जल्द ही दोस्ती हो गई और फिर बाद में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. इस बीच युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का 3 साल तक शारीरिक शोषण किया. वहीं, दोनों के घरवालों के बीच भी शादी की बात चलने लगी. पिछले दिनों अचानक ही युवक ने शादी करने से मना कर दिया. इस पर युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Bhopal Crime News: युवती को झांसा देकर 3 साल तक किया शोषण, बाद में शादी करने से किया इनकार - mp news
कोलार इलाके में अपने भाई के घर रहने आई युवती के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक शोषण किया. जब दोनों के घरवालों ने शादी की बात की तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने थाने पर पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
लॉकडाउन में हुई थी दोनों में दोस्तीःजानकारी के अनुसार 24 साल की युवती जो अपने परिवार के साथ छिंदवाड़ा में रहती थी, वह भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाले अपने भाई के यहां अक्सर आती जाती थी. मार्च 2020 में भाई के पास भोपाल आई हुई थी और देश में लॉकडाउन लग गया, जिसके कारण जल्दी घर वापस नहीं जा पाई. इसी बीच यहां काम करने वाले राकेश कुशवाहा नाम के युवक से उसकी जान-पहचान हो गई. राकेश यहां पर गार्डनिंग का काम करता है. चूंकि दोनों एक ही समाज के थे इसलिए उनके बीच जल्दी ही दोस्ती हो गई. उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों मोबाइल पर बात और चैटिंग करने लगे. कुछ दिनों के बाद दोस्ती प्रेम-प्रसंग में तबदील हो गई. इसी दौरान युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. इसी बीच दोनों के घर वालों को जब उनके प्रेम के बारे में पता चला तो वे भी शादी की बात करने लगे. लेकिन युवक राकेश ने अचानक शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी युवक की तलाश शुरूः इस मामले में थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.