भोपाल।राजधानी में एक महिला ने एक परिचित पुरुष के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. दरअसल, महिला पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. ऐसे में उसने एक दूसरे शख्स के साथ प्यार की पींगे बढ़ाईं. दोनों प्यार की राह पर ऐसे निकले कि महिला ने अपने पति का परित्याग कर दिया. साल 2018 से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद दोनों ने समाज में खुलकर अपने प्यार का इजहार शुरु कर दिया. मगर अचानक एक दिन महिला थाने पहुंच गई और अपने पुरुष मित्र के खिलाफ रेप का FIR दर्ज करा दिया. महिला ने खुलासा किया कि शख्स ने इतने सालों के बाद उससे शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल शख्स फरार है.
5 साल तक करता रहा शारीरिक शोषणः जानकारी के अनुसार कमला नगर थाना क्षेत्र के मल्टी स्टोरी में रहने वाली महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत ने महिला ने कहा है कि उसका उसके पति से विवाद चल रहा था जिसके चलते साल 2018 से वह अपने पति से अलग रह रही थी. उसका पति मैनिट चौराहे पर दुकान चलाता है लेकिन उसके बच्चे उसी के साथ रहते हैं. इस बीच उसी के मोहल्ले में रहने वाले दिनेश से उसकी जान पहचान हो गई. फरवरी 2018 में दिनेश ने महिला से कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा और उसके बाद महिला का 2018 से फरवरी 2023 तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. अब जब उसका पहले पति से तलाक हो गया है, तब उसने शादी करने से इन्कार कर दिया. ऐसे में महिला ने थाने में आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.