भोपाल: एमपी नगर थाना इलाके में पति से अलग रह रही महिला ने एक युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि युवक उसे परेशान कर रहा है और अश्लील वीडियो कॉल कर रहा है. दरसअल, पूर्व में महिला की दोस्ती युवक से हो गई थी. दावा किया गया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरु हुआ और इसकी आड में शख्स ने महिला का शारीरिक शोषण किया. पिछले दिनों महिला ने उसके खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाया था. इस मामले में युवक हाल ही में जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आया. जेल से आने के बाद उसने फिर से महिला को अश्लील वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की. युवक से परेशान होकर महिला फिर से थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराया.
कैसी बढ़ी दोस्ती: एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि "थाना क्षेत्र के अरेरा हिल्स में 32 वर्षीय महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच तलाक की बात चल रही थी. इससे पहले उसका परिचय मनोज मालवीय नाम के युवक से हो गया. दोनों के बीच जब संपर्क बढ़ा तो जल्द ही यह संबंध दोस्ती में बदल गया. आरोपी मनोज को जब मालूम पड़ा कि महिला का उसके पति से तलाक होने वाला है. उसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी मनोज ने लेडी का शारीरिक शोषण करना शुरु कर दिया. जब युवक ने शादी नहीं की तो महिला ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया."