मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोप में जेल से छूट कर आया युवक, महिला नहीं मिली तो करने लगा अश्लील वीडियो कॉल

भोपाल में दुष्कर्म के आरोप में जेल से छूट कर आए युवक पर कानून के फंदे का भी कोई असर नहीं हुआ. जैसे ही वो जेल से बाहर आया एक बार फिर महिला को परेशान करने लगा. महिला ने मिलने से मना किया तो युवक वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने लगा. महिला की शिकायत पर एमपी नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

Woman raped in Bhopal
भोपाल में महिला से दुष्कर्म

By

Published : Apr 6, 2023, 5:18 PM IST

भोपाल: एमपी नगर थाना इलाके में पति से अलग रह रही महिला ने एक युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि युवक उसे परेशान कर रहा है और अश्लील वीडियो कॉल कर रहा है. दरसअल, पूर्व में महिला की दोस्ती युवक से हो गई थी. दावा किया गया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरु हुआ और इसकी आड में शख्स ने महिला का शारीरिक शोषण किया. पिछले दिनों महिला ने उसके खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाया था. इस मामले में युवक हाल ही में जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आया. जेल से आने के बाद उसने फिर से महिला को अश्लील वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की. युवक से परेशान होकर महिला फिर से थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराया.

कैसी बढ़ी दोस्ती: एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि "थाना क्षेत्र के अरेरा हिल्स में 32 वर्षीय महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच तलाक की बात चल रही थी. इससे पहले उसका परिचय मनोज मालवीय नाम के युवक से हो गया. दोनों के बीच जब संपर्क बढ़ा तो जल्द ही यह संबंध दोस्ती में बदल गया. आरोपी मनोज को जब मालूम पड़ा कि महिला का उसके पति से तलाक होने वाला है. उसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी मनोज ने लेडी का शारीरिक शोषण करना शुरु कर दिया. जब युवक ने शादी नहीं की तो महिला ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया."

ये खबरें भी पढ़ें...

अश्लील वीडियो कॉल से कर रहा परेशान: पुलिस अधिकारी ने बताया कि "पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद अभी कुछ दिनों पहले वह जेल से बाहर आया है. इसके बाद भी उसने महिला का पीछा नहीं छोड़ा. कॉल कर महिला को मिलने के लिए दबाव बनाना शुरु कर दिया. महिला ने जब मिलने से मना कर दिया तो वह उसको वीडियो कॉल के जरिए परेशान करने लगा. वीडियो कॉल पर वह अश्लील हरकतें करता था, जिससे परेशान होकर महिला ने बुधवार को पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 206, 506, 509 तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details