Bhopal Crime News: महिला ने प्रेमी के साथ रहने के लिए करवाई पति की हत्या, नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार - भोपाल क्राइम न्यूज
भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में पति की हत्या कर लाश ठिकाने लगवाने का मामला सामने आया है. पत्नी ने ही पति का हत्या की है. हत्या के पीछे आरोपी महिला और आरोपी के बीच अवैध संबंध थे. फिर तीन दिन बाद लौटी और थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके आधार पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस का संदेह सीधा आरोपी पत्नी पर गया. उससे सीधी पूछताछ की गई. आरोपी महिला ने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी पत्नी समेत चार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. इस अपराध में एक नाबालिग भी शामिल है.
Etv Bharat
By
Published : Feb 23, 2023, 5:53 PM IST
|
Updated : Feb 23, 2023, 6:05 PM IST
भोपाल।राजधानी भोपाल में शर्मनाक घटना सामने आई है. पत्नी ने ही पति को मौत के घाट उतार दिया है. इसमें तीन और आरोपी शामिल थे, जिसमें नाबालिग भी शामिल था. हत्या के पीछे आरोपी महिला और आरोपी के बीच अवैध रिलेशन थे. आरोपी पत्नी चाहती थी कि वह उस युवक के साथ रहे और पति का किसी तरह से हस्तक्षेप न करे. उसके चलते पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए यह सब साजिश रची और खुद अपनी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई. तीन दिन बाद लौटकर स्थानीय थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई.
जानिए पूरी आपबीती:भोपाल के बागसेवनिया थाना प्रभारी विजय बहादुर सेंगर ने बताया कि "थाना क्षेत्र में रहने वाला बबलू कुशवाह अपने परिवार के साथ एकता नगर सूखी सेवनिया में रहता था. बबलू मजदूरी करता का काम करता था. 21 फरवरी की शाम उसकी पत्नी ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. इसी बीच उसके पति का मोबाइल लगातार बंद आ रहा था और जब वह रायसेन से वापस भोपाल आई तो घर पर उसे उसका पति नहीं मिला. बहुत ढूंढने के बाद और उसका फोन नहीं लगने के बाद उसने पुलिस में आकर शिकायत दर्ज कराई."
आरोपी ने किया जुर्म स्वीकार:बागसेवनिया थाना प्रभारी ने बताया कि"पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बबलू कुशवाह की तलाश शुरू कर दी थी. इस दौरान बबलू के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह शांत स्वभाव का है.उसकी पत्नी के एकता नगर में रहने वाले असलम से अवैध संबंध है पुलिस को पत्नी और असलम पर संदेह हुआ पुलिस ने दोनों के बारे में जानकारी जुटाई. जब संदेह गहराने लगा तो उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया.
आरोपी महिला ने बताई पूरी घटना:पत्नी अनीता ने बताया कि "वह योजना बनाकर शिवरात्रि के दिन अपने मायके रायसेन तीनों बच्चों को लेकर चली गई. 18-19 की रात असलम अपने साथी नइम और 14 साल के नाबालिग के साथ बबलू के घर पहुंचा था. उन सभी ने बबलू के घर पहुंचने के बाद आरोपियों ने बबलू पर रॉड और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. देर रात आरोपियों ने बबलू की लाश बोरे में भरी और लाश को पातरा नाले में ले जाकर फेंक दिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार शाम बबलू की लाश पातरा नाले से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी थी.