मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: शराब की दुकान बंद कराने गए पुलिसकर्मी पर हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार - भोपाल में पुलिस पर हमला

भोपाल में शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब इन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है. एक पुलिस जवान को अकेले पाकर खूब धुनाई कर दी है. यह मामला थाना अयोध्या नगर क्षेत्र का है.

Bhopal Crime News
भोपाल क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 4:58 PM IST

भोपाल में शराब की दुकान बंद कराने गए पुलिस कर्मी पर हमला

भोपाल।राजधानी भोपाल में शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि देर रात शराब की दुकान बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मी पर शराब कारोबारी ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया. पुलिसकर्मी को अकेला पाकर तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. वहां रास्ते से गुजर रहे लोगों ने भी पुलिस कर्मी को बचाने का प्रयास नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगा कि जब यह लोग पुलिसकर्मी को नहीं छोड़ रहे तो आम लोगों का क्या हाल करेंगे. मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

राजधानी में नहीं लग पा रहा क्राइम पर अंकुश: कहने के लिए राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है. जिसका उद्देश्य था कि राजधानी में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. यहां खुद पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं है. भोपाल में मंगलवार की देर रात थाना अयोध्या नगर क्षेत्र में एक शराब की दुकान तय समय से अधिक समय तक खुली हुई थी. उसे बंद करने पहुंचे पुलिसकर्मी की वहां मौजूद शराब कारोबारियों ने लाठी और डंडों से पिटाई कर दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी गिरफ्तार:थाना अयोध्या नगर क्षेत्र में पदस्थ पुलिसकर्मी कल्याण सिंह बीती देर रात जब थाना क्षेत्र में शराब की दुकान बंद कराने के लिये पहुंचा था तो वहां पर शराब कारोबार से जुड़े अजीत द्विवेदी और अमित सेंगर ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने इस पूरे मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों व साथियों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मचारियों ने वहां मौजूद लोगों को पकड़ कर थाने लेकर आ गये. पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें अमित, अजीत, सचिन पर धारा 307, 294, 353, 332, 333, 506, 186, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details