भोपाल।राजधानी भोपाल में शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि देर रात शराब की दुकान बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मी पर शराब कारोबारी ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया. पुलिसकर्मी को अकेला पाकर तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. वहां रास्ते से गुजर रहे लोगों ने भी पुलिस कर्मी को बचाने का प्रयास नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगा कि जब यह लोग पुलिसकर्मी को नहीं छोड़ रहे तो आम लोगों का क्या हाल करेंगे. मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
राजधानी में नहीं लग पा रहा क्राइम पर अंकुश: कहने के लिए राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है. जिसका उद्देश्य था कि राजधानी में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. यहां खुद पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं है. भोपाल में मंगलवार की देर रात थाना अयोध्या नगर क्षेत्र में एक शराब की दुकान तय समय से अधिक समय तक खुली हुई थी. उसे बंद करने पहुंचे पुलिसकर्मी की वहां मौजूद शराब कारोबारियों ने लाठी और डंडों से पिटाई कर दी.