भोपाल। (Bhopal Crime News) भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और जब वह शव को ठिकाने नहीं लगा सकी तो पति के शव को लेकर थाने पहुंच गई (Murder in extra marital affair). मामला देख पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, प्रशासन पर जमीन हड़पने का आरोप लगा, कलेक्ट्रेट परिसर में खाया जहर
भोपाल में सनसनीखेज वारदात! पति का शव लेकर थाने पहुंची पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या - एमपी लेटेस्ट हिन्दी न्यूज
Bhopal Crime News:भोपाल में एक वारदात ने सनसनी फैला दी है. जिससे लोग ही नहीं पुलिस भी सकते में है. दरअसल राजधानी की रहनेवाली एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी (Murder in extra marital affair) और जब शव को ठिकाने नहीं लगा पाई तो डेड बॉडी को कार से लेकर थाने पहुंची और सरेंडर कर दिया.
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
कटारा हेल्थ के सागर गोल्डन पार्क में रहने वाली महिला संगीता मीणा का पेशे से इंजीनियर आशीष पांडे के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि लंबे समय से चल रहे अफेयर की भनक कुछ समय पहले पति धनराज मीणा को लग गई थी. पेशे से किसान धनराज ने इसको लेकर पत्नी को कई बार समझाया था. बताया जाता है कि इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे, इससे परेशान होकर पत्नी संगीता मीणा ने प्रेमी आशीष पांडे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया (wife killed husband for love affair).