भोपाल।राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. इतनी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आना है, उस क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. दिगंबर जैन समाज का पर्युषण पर्व चल रहा है और ऐसे में मंदिर में भगवान की मूर्तियां चोरी होने से लोगों में खासा आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ये वारदात कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस के अलावा डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची.
जैन समाज में रोष :चोरों ने मंदिर में रखी सभी तीन मूर्तियां जो अष्टधातु की बनी थीं, चोरी कर लीं. इस घटना से भोपाल के जैन समाज में भारी रोष है. दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष काला ने बताया कि इस समय पर्युषण पर्व चल रहे हैं. इसके चलते जैन मंदिरों में चहल-पहल भी है. उन्होंने बताया कि लगभग रात को 11 बजे के बाद उन्होंने मंदिर बंद करवाया था. उसके बाद सुबह लगभग 6 बजे जब वह उठे तो उन्हें मंदिर के दरवाजे खुले हुए दिखे. जबकि रविवार को धूमदशमी का पर्व होने के कारण रात 11 बजे तक लोग वर्धमान नगर स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. रात लगभग साढ़े 11 बजे मंदिर बंद किया गया था.