भोपाल।पुलिस के प्रयासों और कई तरह के जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी राजधानी भोपाल में महिलाओं और नाबालिगों के साथ घटना में कमी नहीं आ रही है. भोपाल में एक घटना सामने आई है जिसमें एक नाबालिग जोकि अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी, उसी के यहां किराए से रहने वाले व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया. नाबालिग की नजर उस पर पड़ गई और उसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों के साथ थाने पहुंचकर उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे सोमवार को न्यायलय में पेश किया.
Bhopal Crime News: किरायेदार ने नाबालिग का नहाते समय बनाया Video, बच्ची की पड़ गई थी नजर, पुलिस थाने में की शिकायत - Bhopal Ashoka Garden Police Station
भोपाल में एक किरायेदार ने नाबालिग का नहाते समय वीडियो बना लिया, जिसके बाद बच्ची ने परिजनों को घटना के बारें में बताया और पुलिस थाने जाकर शिकायत कर दी.
ये खबरें भी पढ़ें...
- Bhopal Crime News: 16 साल की लड़की को पत्नी बनाकर घर पर रखा, 6 माह की गर्भवती, अस्पताल में भर्ती होने पर खुलासा
- पुलिसकर्मी के बेटे ने नाबालिग के साथ किया होटल में रेप, जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
- शराब के नशे में कलयुगी पिता ने बनाया बेटी को हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ऐसे बनाया नाबालिग की नहाते समय वीडियो:राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने के उपनिरीक्षक योगिता जैन ने बताया कि "थाना क्षेत्र में परिवार के साथ एक नाबालिग बच्ची रहती है. सुबह वह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. उसी के घर में किराए पर रहने वाला कमलेश चौरसिया ठेला लगाता है और पिछले कई दिनों से उनके घर में ही परिवार के साथ किराए पर रहता है. उसने नाबालिग का नहाते समय अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. उसकी इस हरकत पर जब नाबालिग की नजर पड़ी तो उसने चिल्लाया. उसके बाद बाहर आकर परिजनों को इस पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने तत्काल घर आकर नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे. नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया और पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी कमलेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया और उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया."