भोपाल। राजधानी भोपाल में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला एक बार फिर सामने आया है. जहां एक सौतेले पिता ने अपनी ही सौतेली बेटी के साथ हैवानियत की है. जब यह बात बेटी ने मां को बताई तो मां उसको अपने साथ लेकर बैरागढ़ थाने पहुंची. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सौतेले पिता के घर में रहती थी मां-बेटी: भोपाल के बैरागढ़ में पिता ने ही अपनी सौतेली बेटी को हवस का शिकार बनाया. बैरागढ़ थाने के थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि आरोपी आयु 35 वर्ष जोकि बैरागढ़ स्थित लक्ष्मण नगर में रहता है. उसने 2020 में पीड़िता की मां से शादी की थी. पीड़िता की मां पहले से शादीशुदा थी. उसका अपने पहले पति के साथ तलाक हो गया था. पहले पति से उसे एक बेटी थी, जिसकी उम्र अभी 14 साल है. वह अपनी मां के साथ सौतेले पिता के घर में रहती थी.