मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: जमीन मामले में ग्राम कोटवार को सरपंच पति ने बंधक बनाकर पीटा, पीड़ित बोला- बेहोश होने लगा तो मेरे ऊपर की पेशाब

भोपाल में सीधी पेशाब कांड जैसा मामला सामने आया है, जहां शहर से सटी एक ग्राम पंचायत के कोटवार ने गांव के सरपंच पति पर आरोप लगाया है कि जमीन के मामले में पहले मारपीट की गई और जब बेहोश होने लगा तो मेरे ऊपर पेशाब कर दी. हालांकि पेशाब करने और मारपीट करने का कोई वीडियो और फोटो सामने नहीं आया है. दूसरी तरफ आरोपी के परिजनों ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरा मामला झूठा है और हमें जबरन फसाया गया है.

bhopal crime news
भोपाल क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 6:29 AM IST

भोपाल। मामला रविवार का है, जहां दो दिन पुराना यह मामला मंगलवार की शाम को सामने आया. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार घटना सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में आने वाले गांव चोपड़ा कला की है, इस मामले में फरियादी रामस्वरूप अहिरवार ने आरोप लगाया है कि मैं ग्राम पंचायत चोपड़ा कला का कोटवार (चौकीदार) हूं. मुझे 9 सितंबर की रात में पटवारी ने जमीन से जुड़ी एक सूचना दी थी, इस सूचना के आधार पर मैं 10 सितंबर की दोपहर 1 बजे गांव पहुंचा. यहां गांव के रहने वाले मस्तान मीना और उनके आदमी सरकारी जमीन पर फेंसिंग करके कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. मैंने यह देखकर उन्हें रोकना चाहा और मना किया, तो उन्होंने बजाय काम रोकने के इसी गांव की सरपंच के पति शेरू मीना को बुला लिया. शेरु की पत्नी मोनिका मीना इस गांव की सरपंच हैं. शेरु के साथ अभिषेक मीना, तुषार मीना व लेखराज मीना भी आए थे, शेरु ने आते ही मेरे साथ गाली-गलौज शुरू कर दी."

पहले बनाया बंधक, फिर की मारपीट:पीड़ित ने बताया कि "गाली-गलौज होती देख जब मैंने उनको कहा कि मुझे कुछ बोलने की बजाय पटवारी साहब से बात कर लो, क्योंकि उन्होंने ही मुझे यहां भेजा है. यह सुनकर पटवारी से बात करने के बजाय उन चारों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. उन लोगों ने मुझे जमकर मारा और तब तक मारा जब तक कि मैं बेहोश नहीं हो गया. जब मेरे साथ मारपीट की जा रही थी तो उस समय वहां फेंसिंग करने वाले मस्तान मीना और दीपक मैथिल व गांव का रहने वाला घनश्याम मीना भी मौजूद था. शेरु और उनके साथियों ने मुझे मारने के बाद मेरे हाथ रस्सी से बांध दिए और मुझे अपनी कार के भीतर पटक दिया. यह लोग मुझे कार में पटककर कहीं ले जाने लगे."

कोटवार पर पेशाब करने का आरोप:पीड़ित ने आगे बताया कि "कार खुद शेरु चला रहा था और पीछे उसके साथी अभिषेक और तुषार मुझे घेरकर बैठे थे, जबकि शेरु की बगल में आगे की तरफ से लेखराज बैठा था. यह लोग मुझे एक नाले के पास लेकर गए और जब मैं बेहोश होने लगा तो शेरु ने मेरे ऊपर पेशाब कर दी. इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा और वे वहां से मुझे सज्जू मियां जबरिया की कार में पटकर शेरु के घर संजीव नगर ले गए. यहां भी उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की, जब मुझे होश आया तो उनके घर में ही था. मुझे बमुश्किल कुछ लोग छुड़ाकर अस्पताल ले गए."

Must Read:

पेशाब नहीं की, सिर्फ मारपीट हुई: मामले मेंदेहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि "पेशाब करने जैसी कोई घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है, आरोपियों ने फरियादी के साथ सिर्फ मारपीट की है. जिन लोगों के खिलाफ फरियादी ने एफआईआर कराई है, ऐसे कुल 7 लोग हैं और इनमें से 5 की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सभी के खिलाफ SC-ST एक्ट के साथ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है."

हमें जबरन फंसाया गया:इस मामले में आरोपी शेरु मीना के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि "हमें जबरिया फंसाया गया है. जिन 7 को आरोपी बनाया है, उनमें से 5 को सरेंडर करवा दिया है और बाकी लोग भी जल्दी सरेंडर कर देंगे. लेकिन यह कहानी झूठी है और कोर्ट में यह साबित भी हो जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details